मुरादाबादःआम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम शुरू हो गया है. सीलमपुर से आप के विधायक अब्दुल रहमान को मुरादाबाद, अमरोहा और संभल जिले का प्रभारी बनाया गया है. जनपद आने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप दिल्ली के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश में जंगल राज चल रहा है. भारत का संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है. अपनी मर्जी से कोई भी कहीं भी शादी कर सकता है लेकिन किसी का जबर्दस्ती धर्मांतरण कराना कानून के खिलाफ है.
सीलमपुर विधायक ने किया दौरा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का समय है लेकिन अगले साल होने वाले पंचायती और ग्राम सभा के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसके लिए जिले स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए मुरादाबाद में आप पार्टी के नेताओं और विधायकों की ओर से ताबड़तोड़ दौरे किये जा रहे हैं. मुरादाबाद मंडल के तीन जिलों के बनाये गए प्रभारी और आप के दिल्ली सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने रविवार को जनपद में संगठन के लोगों से बात कीं. इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए.
तीन जिलों के प्रभारी बने अब्दुल रहमान
आप पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि मुझे तीन जिलों मुरादाबाद, अमरोहा और सम्भल का प्रभारी बनाया गया है. रविवार को हमने अपने संगठन की एक मीटिंग यहां रखी थी. संगठन को लेकर समीक्षा की गई है. हमने दिशा निर्देश दिए हैं कि संगठन का विस्तार कर उसे मजबूत करें. आप कार्यकर्ताओं को यह भी बताया कि हम यूपी आने वाले चुनाव दिल्ली मॉडल पर ही हम चुनाव लड़ने जा रहे है.