उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 23 नए मामले आए सामने, होटल कारोबारी भी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 23 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद 68 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.

etv bharat
कोरोना के 23 नए मामले आए सामने.

By

Published : Jul 6, 2020, 8:35 PM IST

मुरादाबाद:जिले में सोमवार को कोरोना के 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद प्रशासन ने 68 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 32 मामले सामने आए थे. आज आयी रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों में एक होटल कारोबारी और एक रियल स्टेट कारोबार से जुड़ा परिवार भी शामिल है. शहर के अलावा देहात क्षेत्र में भी नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 564
अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 564 हो गयी है, जबकि 27 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए 68 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है.

23 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि
लखनऊ लैब से सोमवार को मिली रिपोर्ट में 23 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गया है. मरीजों में शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आवास-विकास कॉलोनी में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी के परिवार के चार सदस्य शामिल है. गांधीनगर एरिया में रहने वाला होटल कारोबारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

रेलवे कर्मचारियों में दहशत
सोमवार को डीआरएम कार्यालय खुलने पर कर्मचारी दहशत में नजर आए. रेलवे कंट्रोल से जुड़े कर्मियों के संक्रमित होने के बाद डीआरएम ने दूसरे कर्मियों को तैनात करने और स्थिति के अनुसार कंट्रोल रूम को दूसरी जगह से संचालित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details