मुरादाबाद:लॉकडाउन में फंसे बिहार के मजदूर, मदरसे के छात्र, आम नागरिक और शेल्टर होम में क्वारेंटाइन किये गए लोगों को ट्रेन से बिहार भेजा गया. इनकी संख्या 1584 है. यह सभी लोग बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. प्रशासन ने आपदा राहत कोष से रेलवे किराये की व्यवस्था की है. मेडिकल चेकअप के बाद बसों के जरिये रेलवे स्टेशन पर इन लोगों को पहुंचाया गया. सभी का मेडिकल प्रमाण पत्र देखने के बाद ट्रेन में बैठाया गया.
प्रशासन ने सभी लोगों से घर वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा था, जिसके बाद 1584 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बिहार सरकार से इन लोगों को भेजने की अनुमति मांगी थी. बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों से बिहार के पूर्णिया जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था करने की मांग की थी. सभी यात्रियों के टिकट का खर्चा भी प्रशासन की तरफ से दैविक आपदा राहत कोष से दिया गया है.
स्टेशन पर जिलाधिकारी व रेलवे के अधिकारी यात्रियों को भेजने के लिए व्यवस्था में लगे रहे. मुरादाबाद के अलग अलग क्षेत्रों से लोगों का पहले स्वास्थ परीक्षण कराया गया, उसके बाद बस के जरिये स्टेशन लाया गया. स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया. सभी यात्रियों के टिकट चेक कर ट्रेन में बैठा कर उन्हें रवाना किया गया.