उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 155 नए मामले, संख्या पहुंची 700 पार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 155 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

moradabad covid-19 news
मुरादाबाद में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 31, 2020, 10:07 PM IST

मुरादाबाद:जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रहीं है. जनपद में शुक्रवार को कोरोना के 155 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नोएडा लैब से 99 और एंटीजन टेस्ट से 56 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में पुलिस लाइन, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और पीएसी के जवान भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है. संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्कों की तलाश की जा रही है.

जनपद में अब तक कोरोना के 1927 मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमण से 52 लोगों की मौत हुई है. जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है.

पुलिसकर्मी भी संक्रमित
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में 155 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के भी होश उड़े हुए है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से अधिकारी भी चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात 23 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पुलिस लाइन में मौजूद 18 जवान भी टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. पीएसी के 16 जवान भी कोरोना संक्रमित मिलें है. जिसके बाद संक्रमित सभी जवानों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा जनपद के देहात क्षेत्र से भी लगातार संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ रहीं है.

711 एक्टिव केस
सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 700 के पार है, जिनको इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती किया गया हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में अब तक RT-PCR से 31329 मरीजों की जांच कराई गई है, जबकि ट्रूनेट मशीन से 431 और एंटीजन टेस्ट से 15409 मरीजों की जांच हुई है. अब तक हुए 47169 सैम्पलों की जांच में 1927 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 52 मरीजों की मौत हुई है. जिले में इलाज के बाद 1035 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए है. जनपद में 711 सक्रिय मरीज अस्पतालों में भर्ती है.

जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते कुल 148 क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, लेकिन सामाजिक दूरी के पालन को लेकर लोग अभी भी गम्भीर नहीं है. बाजारों में हर रोज भीड़ जुटने से संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details