उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: फैक्ट्री से फैल रहा था प्रदूषण, लगा 1 करोड़ 62 लाख रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रदूषण विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर 1 करोड़ 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. फैक्ट्री में लोहा और पीतल को भट्टियों में अवैध रूप से गलाया जा रहा था.

दूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर 1 करोड़ 62 लाख का जुर्माना.

By

Published : Nov 18, 2019, 11:15 PM IST

मुरादाबाद:जनपद में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रदूषण विभाग की टीम ने प्रदूषण फैलाने वाली एक फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 62 लाख का जुर्माना लगाया है.

जानकारी देते प्रदूषण विभाग अधिकारी.

प्रदूषण पर प्रशासन सख्त

प्रदूषण विभाग अधिकारी जे.एन. तिवारी ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला स्थित मेटल हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री काफी समय से अवैध रूप से भट्टियां चलाई जा रही थी, जिससे शहर में प्रदूषण फैल रहा था.

इसकी शिकायत मिलने पर इस फैक्ट्री पर वायु प्रदूषण फैलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके बाद प्रदूषण विभाग की तरफ से प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को चिन्हित कर आगे भी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:-जानिए, मुस्लिम पक्षकारों की बैठक के बाद क्या बोले जफरयाब जिलानी

फैक्ट्री में लोहा और पीतल को भट्टियों में अवैध रूप से गलाया जा रहा था. लोहा पीतल गलाकर मशीनों के पुर्जे तैयार किये जाते थे. फैक्ट्री में कहीं भी एयर फिल्टर नहीं लगे हुए थे.
-जे.एन. तिवारी,प्रदूषण विभाग अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details