मिर्जापुर: जिले की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया पटेल ने मंच से बच्चों से पूछा कि आपका पसंदीदा नेता कौन है? इस पर एक बच्चे ने जबाब दिया- अखिलेश यादव. फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जब पूछा कि क्यों पसंदीदा है आपके? इस पर बच्चे ने जबाब दिया- उन्होंने रोजगार दिया है.
मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव की तारीफ, वीडियो वायरल - वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचीं अनुप्रिया पटेल के सामने इस वीडियो में एक लड़का अपना पसंदीदा नेता अखिलेश यादव को बता रहा है.
सांसद अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव की तारीफ.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 फरवरी 2020 का है. यह वीडियो मिर्जापुर भटौली रोड गुरूसंडी स्थित ‘सक्सेजफुल क्लासेज’ साईं पब्लिक स्कूल संस्था द्वारा आयोजित एक जीके प्रतियोगिता कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम में सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची थीं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST