उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर : बच्चन परिवार की सलामती के लिए मां विंध्यवासिनी के दरबार में प्रार्थना - मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में बॉलीवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की सलामती के लिए पूजा-अर्चना की गई. मंदिर परिसर में श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने पंडा समाज के लोगों के साथ विशेष पूजन-अर्चन कर अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की कामना की.

mirzapur news
मां विंध्यवासिनी दबार में पूजा अर्चना

By

Published : Jul 12, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने के बाद से बिग बी के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं. हर कोई महानायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. जिले के विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी के मंदिर परिसर में श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने पंडा समाज के लोगों के साथ विशेष पूजन-अर्चन कर अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की कामना की.

बताया गया कि ऐश्वर्या की शादी में विंध्याचल से गए सिंदूर का ही उपयोग किया गया था. तब से विंध्याचल के पंडा समाज के लोगों को बिग बी से लगाव है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ जगह-जगह कर रहे हैं. वहीं मां विंध्यवासिनी के दरबार में भी विंध्य पंडा समाज ने उनके पूरे परिवार के जल्द स्वस्थ होने के लिए विशेष पूजा-अर्चना कर मां से प्रार्थना की.

मां विंध्यवासिनी के भक्त अमिताभ बच्चन की माता रानी में विशेष आस्था है. बच्चन परिवार की कुशलता के लिए विशेष पूजा-अर्चना श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से किया गया. यहां बनने वाले सिंदूर को सुहागिनें मां के चरणों में चढ़ाने के बाद अपनी मांग में भरती हैं. मान्यता है कि मां के चरणों में अर्पित सिंदूर से मांग भरने से दांपत्य जीवन हमेशा सुखी रहता है. यानी अखंड सौभाग्यवती का फल मिलता है. बताया गया कि इसीलिए अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय वर्ष 2007 में मां के धाम आईं थीं. साथ में पति अभिषेक और उनके पारिवारिक मित्र अमर सिंह भी थे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details