मिर्जापुर:शास्त्रों में सिर्फ पुरुषों को ही पिंडदान और तर्पण का अधिकार दिया गया है, लेकिन जिले के विंध्य क्षेत्र में मातृ नवमी के दिन महिलाएं पितरों का तर्पण करती हैं. मान्यता है कि वनवास के दौरान माता सीता ने सीता कुंड पर तर्पण किया था. तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है.
महिलाओं ने किया पिण्डदान-
- जिले के विंध्य क्षेत्र में मातृ नवमी के दिन महिलाएं पितरों का तर्पण करती हैं.
- वनवास के दिनों माता सीता ने काशी-प्रयागराज के मध्य स्थित इसी जगह पर पितरों का तर्पण किया था.
- तब से इस परंपरा की शुरुआत हुई है.
- विंध्य पर्वत पर स्थित सीताकुंड पर सोमवार को हजारों महिलाओं ने पूर्वजों के लिए तर्पण किया.
- यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश समेत देश भर की महिलाएं यहां पूर्वजों का पिंडदान करने आती हैं.