मिर्जापुरः विंध्याचल विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले भक्तों को दोपहर और सायंकाल आरती के बाद बुधवार से मां विंध्यवासिनी भोग प्रसाद वितरण का शुरुआत विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर किया जबकि दोपहरऔर सायंकाल आरती के बाद धाम के परिसर में ही प्रसाद वितरण किया जायेगा.
प्रसाद वितरण की गई शुरुआत-
- आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी की प्रतिदिन चार बार आरती और श्रृंगार होता है.
- चारों श्रृंगार का अलग-अलग स्वरूप होता है
- कोलकाता के एक भक्त के सहयोग से कमिश्नर ने प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया.
- दोपहर और सायंकाल आरती के बाद धाम के परिसर में ही प्रसाद वितरण किया जाएगा.
- दूरदराज से आए श्रद्धालु मां का लगा हुआ भोग भी प्रसाद के रूप में ले जाएंगे.