मिर्जापुर : कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की.
दरअसल विंध्याचल थाना क्षेत्र के जोपा गांव में 25 दिसंबर को कोटेदार अशोक कुमार उपाध्याय ने राशन लेने गए उपभोक्ता के साथ मारपीट की थी और उसका फोन तोड़ दिया था. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर दबंग कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों के मुताबिक 25 दिसंबर को जोपा गांव में अमरेश निषाद ने अपने भतीजे राम नवल को राशन लेने के लिए भेजा था. जिसके बाद राशन पुस्तिका में कोटेदार अशोक कुमार उपाध्याय ने दिसंबर के स्थान पर 2 जनवरी की वितरण तारीख लिख दी. इतना ही नहीं 45 किलो मिलने वाले राशन की जगह सिर्फ 35 किलो ही राशन दिया.