उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने दारोगा पर लगाया बदसलूकी और हाथापाई का आरोप, जानें क्या है मामला - mirzapur latest news

मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन करने मिर्जापुर पहुंचे उन्नाव के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने मंदिर सुरक्षा में तैनात एक दरोगा पर बदसलूकी व हाथापाई का आरोप लगाया है. विधायक के साथ परिजन भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. विधायक अनिल सिंह का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उनके पिता व वाहन चालक से बदसलूकी और हाथापाई की है.

etv bharat
भाजपा विधायक ने दारोगा पर लगाया बदसलूकी और हाथापाई का आरोप

By

Published : May 6, 2022, 12:26 PM IST

मिर्जापुर: मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन करने मिर्जापुर पहुंचे उन्नाव के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने मंदिर सुरक्षा में तैनात एक दरोगा पर बदसलूकी और हाथापाई का आरोप लगाया. विधायक के साथ परिजन भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. विधायक अनिल सिंह का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उनके पिता और वाहन चालक से बदसलूकी और हाथापाई की है.

यह भी पढ़ें-सपा के पूर्व विधायक वीरेश यादव को मारपीट मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने भेजा जेल

भाजपा विधायक अनिल सिंह ने बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है. इसके साथ ही उन्होंने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details