मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) ने मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल (Mirzapur Divisional Hospital) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) में इम्यूनोलॉजी व सीरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया. इस लैब का लाभ विंध्याचल मंडल के सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जनपद के साथ ही रीवा, मध्य प्रदेश के मरीजों को भी मिलेगा. अब उन्हें जांच के लिए प्रयागराज या फिर वाराणसी का रुख नहीं करना पड़ेगा. इससे तुरंत इलाज शुरू हो सकेगा और मरीजों को तेजी से स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा.
सोमवार को मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इम्यूनोलॉजी एवं सीरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया हैं. उनका स्वागत मेडिकल कॉलेज (Medical college) के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. लैब का उद्घाटन कर अनुप्रिया पटेल ने लैब से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मंडलीय अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में अब दो अन्य जांच की सुविधाएं मिलेगी. मरीजों को जल्दी रिपोर्ट मिलेगी. इससे उन्हें प्रयागराज या फिर काशी जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे मरीजों की भाग-दौड़ खत्म हो जाएगी और उन्हें त्वरित इलाज मिल सकेगा.