मिर्जापुर: जिले के पड़री थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. किसी तरह दो बच्चे तेज बहाव से निकलने में सफल रहे, लेकिन अन्य दो गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चों की तलाश में गोताखोरों की टीम को लगा दिया. अभी तक बच्चों की तलाश जारी है.
मिर्जापुर: गंगा में नहाने गए दो बच्चे गहरे पानी में डूबे, तलाश जारी - पैडापुर थाना मिर्जापुर
यूपी के मिर्जापुर में नहाते वक्त दो बच्चे गंगा नदी में डूब गए. उनके दो अन्य साथी किसी तरह बचने में सफल रहे. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. गोताखोरों की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी है.
गंगा में डूबे दो बच्चे.
नहाते वक्त हुआ हादसा
- पड़री थाना क्षेत्र के पैडापुर चौकी अंतर्गत गंगा नदी में शनिवार को नहाने गए चार बच्चों में से दो डूब गए.
- सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुट गई.
- जानकारी के मुताबिक लापता बच्चों की पहचान चौहानपट्टी गांव का आशीष (12) और सौरभ यादव (13) के रूप में हुई है.
- वे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव स्थित घाट पर गंगा स्नान करने गए थे.
- इसी दौरान आशीष और सौरभ गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
- उनके साथियों ने मदद के लिए ग्रामीणों को सूचना दी.
नहाते वक्त दो बच्चों के गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली थी. गोताखोरों की टीम को उनकी तलाश में लगाया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बहाव के चलते यह हादसा हुआ है.
-सुधीर कुमार, सीओ सिटी
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST