उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत और 2 घायल - मिर्जापुर में दो बाइकों की टक्कर

मिर्जापुर में दो बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा लालगंज थाना क्षेत्र में हुआ.

मिर्जापुर में हादसा
मिर्जापुर में हादसा

By

Published : Aug 12, 2022, 6:37 PM IST

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. दोनों बाइकों पर सवारों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

थाना लालगंज पुलिस के अनुसार बरौंधा के पास शुक्रवार को दो मोटर साइकिलों के बीच आपस में टक्कर हो गई. हादसे में एक मोटर साइकिल पर सवार गांव तमरा थाना गुड़ जनपद रीवा मध्यप्रदेश निवासी शिवकरन पटेल (21) और दूसरे बाइक सवार रतन कोरी (19) गांव निबहिया थाना मेजा प्रयागराज, रवि कोरी (10), ममता देवी (30) पत्नी विवेक कोरी गांव दिघुली शिवराजपुर थाना लालगंज मिर्ज़ापुर व दिव्या (3) गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भिजवाया गया. यहां डॉक्टरों ने शिवकरन पटेल, रवि कोरी, रतन कोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ममता देवी व उनकी बेटी दिव्या का ईलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: डबल डेकर बस पलटने से 19 यात्री घायल

लालगंज पुलिस परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लालगंज पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के रहने वाले शिवकरन पटेल आईटीआई का परीक्षा देकर वापस लौट रहा था. वहीं, दूसरे बाइक सवार रतन कोरी रक्षाबंधन बनवा कर बहन के घर से वापस आ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details