उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर राजकीय संप्रेक्षण गृह से तीन बच्चे भागे, दो बरामद एक की तलाश

मिर्जापुर राजकीय संप्रेक्षण गृह से तीन बच्चे भागने का मामला सामने आया है. जिसमें से पुलिस ने दो बच्चों को बरामद कर लिया है और एक की तलाश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 31, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 4:56 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मिर्जापुर राजकीय संप्रेक्षण गृह से 3 बच्चे फरार हो गए हैं.

मिर्जापुर: जनपद के राजकीय संप्रेक्षण गृह से शनिवार को तीन बच्चे फरार हो गए हैं. तीन बच्चों में से दो को पुलिस ने मांडा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी रसोइया ने दी थी. उसने बताया कि छत से कूदकर तीनों बच्चे भागे थे. फिलहाल, पुलिस एक बच्चे की तलाश में जुट गई है. ये तीनों बच्चे चोरी, छेड़खानी मामले में बंद थे.

राजकीय संप्रेक्षण गृह के शौचालय के ऊपर लगे टीन शेड को काटकर तीन बच्चे फरार हुए थे. पुलिस के अनुसार, ये तीनों बच्चों में एक छेड़खानी के मामले में बंद था. इस घटना की जानकारी होने पर केयरटेकर ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. उच्च अधिकारियों ने उसके बाद तीनों बच्चों की तलाश के निर्देश दिए. जिसमें से पुलिस ने दो को मांडा प्रयागराज रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. लेकिन, अभी एक किशोर फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

केयरटेकर प्रदीप के मुताबिक, जब ड्यूटी 6.30 बजे चेंज हो रही थी तब फरार होने की जानकारी रसोईया ने दी थी. जब किशोरों की गिनती कराई गई तो 77 में से तीन किशोर कम पाए गए थे. फरार तीनों किशोर दो चोरी और एक छेड़खानी के मामले में बंद थे. दो देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के तो एक जिगना थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

मिर्जापुर राजकीय संप्रेक्षण गृह की कुल क्षमता 30 किशोरों के लिए है. लेकिन, यहां पर वर्तमान में कुल 77 किशोर विभिन्न मामलों में बंद हैं. मिर्जापुर के 31, सोनभद्र 21 और भदोही के 25 किशोर राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों की भी कमी है. यहां पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर टीम गठित कर दो किशोरों को बरामद कर लिया गया है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई में जुटे गए हैं.

Last Updated : Dec 31, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details