उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, कहा- झूठे हैं पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल (sp state president naresh uttam patel) द्वारा खेत खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो "किसान नौजवान पटेल यात्रा" (kisan naujawan patel yatra) शुक्रवार को जनपद मिर्ज़ापुर पहुंची. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह को झूठा करार दिया.

"किसान नौजवान पटेल यात्रा" का मिर्जापुर में स्वागत.
"किसान नौजवान पटेल यात्रा" का मिर्जापुर में स्वागत.

By

Published : Oct 30, 2021, 9:24 PM IST

मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल (sp state president naresh uttam patel) द्वारा खेत खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो "किसान नौजवान पटेल यात्रा" (kisan naujawan patel yatra) शुक्रवार को जनपद मिर्ज़ापुर पहुंची. "किसान नौजवान पटेल यात्रा" चुनार विधानसभा के खजुरौलपर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जनसभा को सम्बोधित करने के बाद नरेश उत्तम पटेल ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह की राजनीति करते हैं. शायद भारत के इतिहास में इस तरह के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल "किसान नौजवान पटेल यात्रा" शनिवार को लेकर मिर्ज़ापुर के चुनार विधानसभा स्थित खजुरौल के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज पहुंचे. यहां, जनसभा को संबोधित करने से पहले मंच पर मौजूद भीड़ देख सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भड़क गए और कार्यकर्ताओं को नीचे उतारा दिया. किसान नौजवान पटेल यात्रा का आज 62वां दिन है. यह यात्रा 53 जिले की लगभग 260 विधानसभा से होते हुए आगे बढ़ रही है. वहीं, पत्रकारों ने सवाल किया कि गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि जब चुनाव आ गया है तो अखिलेश यादव मैदान में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले वो सो रहे थे. इस सवाल पर बिफरे प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्य और गृहमंत्री अमित शाह को झूठा करार दिया. उन्होंने, तंज कसते हुए कहा शायद भारत के इतिहास में इस तरह के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हुए होंगे. समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 351 सीटों पर जनता आशीर्वाद देने जा रही है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश-मुलायम पर बरसे CM योगी, कहा-अवसर मिलेगा तो फिर कारसेवकों पर गोली चलाने जैसा कृत्य करेंगे पिता-पुत्र

'किसान नौजवान पटेल संदेश यात्रा' का मिर्जापुर के रूदौली, अदलपुरा, मेड़िया, बालूघाट चुनार, जमुई, कैलहट और नरायनपुर क्षेत्र में जगह जगह स्वागत किया गया. चुनार, बालूघाट पर महाराज गुहाराज निषाद की मूर्ति एवं नरायनपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. पटेल ने उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार को किसान, नौजवान विरोधी बताया. कहा कि इस सरकार में किसान को अपने अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भारी पैमाने पर बकाया है. गन्ना पेराई सीजन से पूर्व सभी बकाया गन्ना मूल्य का सरकार भुगतान करें. सरकार द्वारा निर्धारित रबी फसलों का समर्थन मूल्य लाभकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं-महिलाओं को याद है 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाला बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details