मिर्जापुरः समाजवादी पार्टी से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कोविड वैक्सीन को लेकर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि सरकार बताये कि गरीबों को फ्री वैक्सीन कब मिलेगी. इस बात की सरकार को घोषणा करनी चाहिए. वहीं पिछले दिनों ने इन्होंने वैक्सीन को नपुंसकता की दवा बताया था.
कोरोना वैक्सीन को पहले बताया नपुंसक की दवा, अब पूछ रहे तारीख - एमएलसी आशुतोष सिन्हा
समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सरकार से गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का डेट पूछा है. बीते दिनों इन्होंने अखिलेश यादव के बयान से एक कदम आगे बढ़कर कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन को नहीं लगवानी चाहिए, हो सकता है यह नपुंसक बनाने की वैक्सीन हो.
तारीख बताने की मांग
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के जनसंपर्क कार्यालय पर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया. इस सभा में आशुतोष सिन्हा का स्नातक एमएलसी बनाए जाने पर सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, लेकिन यह वैक्सीन गरीबों को मुफ्त कब मिलेगी इसकी तारीख सरकार को बतानी चाहिए.
MLC का पूरी तरह बदल गया बयान
कुछ दिन पहले स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मिर्जापुर लोहिया ट्रस्ट सपा कार्यालय में वैक्सीन पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. प्रदेश और देश की सरकार पर भरोसा नहीं है. क्या पता वे जनसंख्या कम करने या नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन दे रहे हों. अब सरकार से पूछ रहे हैं कि सरकार बताए गरीब आम जनों को कब वैक्सीन देगी वह भी मुफ्त में.