मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रेक्षक व डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सपा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव पर प्रचार नहीं करने दे रही है.
समाजवादी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने मंगलवार को छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर प्रेक्षक व जिलाधिकारी से मिलकर विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष कराने की मांग की है. पत्रक सौंपकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि छानबे विधानसभा क्षेत्र के थाना हलिया, थाना ड्रमण्डगंज, थाना लालगंज और जिगना थाना प्रभारी सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षों व प्रधानों का उत्पीड़न कर रहे हैं. पुलिस रात में दबिश देकर उनके परिजनों को फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दे रही है. सत्ता पक्ष के लोग खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे हैं. पहले भी चुनाव आयोग द्वारा लेटर दिया जा चुका है, अगर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.