उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिले में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 13 - मिर्जापुर में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से चार मरीज कछवा थाना क्षेत्र के और दो मरीज चील्ह थाना क्षेत्र के हैं.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 16, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक साथ 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों में 4 मरीजकछवा थाना क्षेत्र से और 2 मरीज चील्ह थाना क्षेत्र से हैं. जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जिसमें से तीन डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं और 10 का विंध्याचल में इलाज चल रहा है.

चार मई को मुंबई से कछवा लौटी कोरोना पॉजीटिव महिला के सम्पर्क में आने से यहां के 4 लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि पहले से महिला का बेटा और देवर भी संक्रमित हैं. इन्हें विंध्याचल आइसलोशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं दो मरीज चिल्ह थाना क्षेत्र के हैं. यह भी मुंबई से आये हैं. मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद चिल्ह को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया जा रहा है.

जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कुल 13 हो गई है, जिसमें से तीन ठीक होकर घर चले गए हैं. कछवा इलाके को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया था. वहीं अब चील्ह को भी हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details