उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 2.25 क्विंटल गांजे के साथ छह अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

यूपी के मिर्जापुर में पुलिस ने छह अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया है.

2.25 कुंतल गांजे के साथ छह अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
2.25 कुंतल गांजे के साथ छह अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 11:41 AM IST

मिर्जापुर: पुलिस ने नारियल की आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. विंध्याचल पुलिस ने चेकिंग के दौरान डीसीएम गाड़ी से 2 कुंतल 25 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्कर गांजा ओडिशा से लाकर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने सभी गांजा तस्करों को जेल भेज दिया है.

2 कुंतल 25 किलो गांजा बरामद
विंध्याचल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम गाड़ी और इनोवा गाड़ी को आते हुए देखा, जिसे चेकिंग के लिए रोकने पर इस गाड़ी में बैठे लोग भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 6 लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद गांजा तस्करी का खुलासा हुआ. पुलिस ने जब डीसीएम गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें लदे नारियल के नीचे से 41 बंडलों में 2 कुंतल 10 किलो ग्राम और उसके साथ चल रही तस्करों की इनोवा गाड़ी की डिग्गी में रखा 15 किग्रा गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने कुल 2 कुंतल 25 किलो ग्राम गांजा बरामद किया. इसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए चार गांजा तस्कर मनीष, जितेंद्र, शैलेंद्र और मुकेश अलीगढ़ के हैं. वही विनोद चौधरी, मथुरा, विद्या भूषण शर्मा मेरठ के रहने वाले हैं.

वही पुलिस ने बताया कि ओडिशा से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर मथुरा और एनसीआर के आस-पास के जनपदों में उचित दाम पर बेचने वाला गिरोह है. गिरफ्तार किए गए तस्करों ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से ओडिशा से गांजे की खेप लाकर यूपी में सप्लाई की जा रही है. गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details