उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 22 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ 6 शराब तस्कर गिरफ्तार - यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में प्रशासन ने 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 22 लाख रुपये के अवैध शराब बरामद किए गए हैं जो कि हरियाणा से बिहार की ओर ले जाया जा रहा था.

पकड़े गए शातिर शराब तस्कर++

By

Published : Oct 1, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बिहार में सप्लाई के लिए ले जाए जा रहे 22 लाख रुपए की कीमत के अवैध शराब बरामद कर 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में दो हरियाणा, दो बिहार और दो चंदौली के रहने वाले हैं. यह हरियाणा से शराब की तस्करी कर बिहार सप्लाई करने ले जा रहा था. पुलिस ने इसे चचेरी मोड़ के पास गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक.
शराब तस्कर हुए गिरफ्तारजनपद में पुलिस ने बड़े शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह अवैध शराब की तस्करी हरियाणा से बिहार करता था. पुलिस ने छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 22 लाख के मूल्य के 177 पेटी शराब बरामद किए हैं. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहे थे. वहीं पुलिस अब इनके नेटवर्क की जांच कर रही है. उनके मुताबिक चुनार थाना क्षेत्र में चचेरी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार और डीसीएम गाड़ी को रोक कर छह लोगों को पकड़ा गया है.

सामने आये तीन मामले
प्रशासन ने तीन थानों में और भी कार्रवाई की है. पहला विंध्याचल में नवरात्र मेले के दौरान बिक रहे अवैध गांजा की शिकायत पर चेकिंग के दौरान 20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. ये चारों गिरोह प्रयागराज के रहने वाले हैं और एक साथ मिलकर गांजा का धंधा करते हैं. उड़ीसा तथा मध्य प्रदेश से लाकर मिर्जापुर के आसपास के जनपदों में बेचने का धंधा करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: जमीन विवाद में युवक की हत्या, चाट का ठेला लगाकर करता था परिवार का भरण-पोषण

सरिया चोरी का मामला
दूसरा देहात कोतवाली थाना क्षेत्र से पिकअप से चोरी का सरिया ले जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह सरिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 निर्माण कार्य में लगाया जाना था, जिसकी कीमत 1 लाख बतायी जा रही है. कई दिनों से इसी तरह से चोरी करने की शिकायत मिल रही थी. वहीं आठ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घरों से बैट्री चोरी का मामला
तीसरा मामला जमालपुर थाना क्षेत्र का है जहां चोरी के तीन बैट्री- एक सोलर पैनल, एक रेडमी एंड्राइड मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. घरों पर लगे सोलर पैनल और बैट्री को यह गैंग निशाना बनाते थे जो हाथ लग जाता था घरों से लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. काफी दिनों से पुलिस को इन गिरोहों की तलाश थी जिन्हें आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कुल मिलाकर मिर्जापुर पुलिस ने 4 थानों से अलग-अलग मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details