उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

"विंध्य दर्शन मेला ऐप" का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल किया शुभारंभ, जानें क्या हैं फायदे - शारदीय नवरात्र 2023

शारदीय नवरात्र 2023 (Sharadiya Navratri 2023) प्रारंभ होने के साथ ही मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल "विंध्य दर्शन मेला ऐप" (Vindhya Mela Web App) का शुभारंभ कर दिया है. अब श्रद्धालुओं को आसानी से सारी सुविधाएं मिल जाएंगी.

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 8:06 AM IST

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया.

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं को अब असुविधा नहीं होगी. दर्शनार्थियों को एक क्लिक में मेला क्षेत्र की सारी सुविधाएं दिखाई देंगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को "विंध्य दर्शन मेला ऐप" (Vindhya Mela Web App) का शुभारंभ कर दिया. जहां पुलिस सहायता से लेकर खाने, पीने, रहने और पार्किंग के साथ-साथ अस्पताल की सुविधाएं श्रद्धालुों को आसानी से मिल जाएगी.


शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही मिर्जापुर के धार्मिक स्थल विंध्याचल धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बड़ी सौगात दी है. विंध्याचल मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए मिलने वाली सुविधाओं को लेकर "विंध्य मेला वेब ऐप" का शुभारंभ किया गया है. नवरात्रि मेले में 40-50 लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आते हैं. सभी भक्तो को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए एक नई पहल करते हुये जिला प्रशासन द्वारा एक "विंध्य दर्शन मेला ऐप" तैयार किया गया है. मेला क्षेत्र के श्रद्धालु "विंध्य दर्शन मेला ऐप" के एक क्लिक मात्र से ही दर्शन मार्ग पर चिकित्सा, दूरभाष, पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नंबर, खान-पान के लिये होटल, ढाबों, शौचालयों, सीएनजी, पैट्रोल पंप, रैन बसेरा, मेडिकल कैंप की लोकेशन प्राप्त कर आसानी से भक्त जा सकते हैं.

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि विंध्याचल धाम में खासकर नवरात्रि मेले में देश के कोने-कोने से हर दिन लाखों भक्त दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं. भक्तों को आने और जाने में कोई परेशानी न हो. इसे देखते हुए एक ऐप "विंध्य दर्शन मेला ऐप" लांच किया गया है. गूगल पर जाकर श्रद्धालु आसानी से ऐप पर क्लिक कर सारी सुविधाओं को देख सकते हैं. पहली बार लांच किए गया ऐप श्रद्धालुओं के लिए काफी मददगार साबित होगा.


यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023 : शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

यह भी पढ़ें- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हमास का समर्थन करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए

Last Updated : Oct 16, 2023, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details