उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: सात हजार स्कूली बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

जिले में स्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाली. इसको जिलाधिकारी अनुराग पटेल और विधायकों ने राजकीय इंटर कॉलेज से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By

Published : Jul 1, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

स्कूली बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली.

मिर्जापुर: स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल और विधायकों ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें विधायक और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम भी बच्चों की रैली में शामिल हुए. हजारों बच्चे इस रैली में शामिल हुए और इसे शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए घंटाघर में समाप्त किया गया.

स्कूली बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली.

स्कूल के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली-

  • स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल और विधायकों ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  • विधायक और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम भी बच्चों के रैली में शामिल होकर नगर का भ्रमण किया.
  • 7,000 स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर 'मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चल कर नाम लिखावो' के नारे लगाए.
  • स्कूल चलो अभियान के अलावा स्वास्थ्य विभाग की 10 नई एंबुलेंस को भी रवाना किया गया.

स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन जुलूस निकाला गया साथ ही आईटीआई चलो अभियान, जल संचय जीवन संचय, वृक्षारोपण, नदियों-तालाबों की सफाई को लेकर भी जुलूस निकाला गया. वृक्षारोपण के अलावा 10 नई एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई गई है.
- अनुराग पटेल, जिला अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details