मिर्जापुर: यूपी निकाय चुनाव के बाद मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता को हटाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव के नाम सामूहिक इस्तीफा सौंपा है.लोगों नेजिला अध्यक्ष को पदमुक्त और मीडिया प्रवक्ता को निष्कासित करने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हुई थी. जबकि विपक्षी समामजवादी पार्टी की करार हुई थी. निकाय चुनाव के बाद सभी पार्टियों ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. वहीं, मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी की निकाय चुनाव में हार हुई थी. हार के साथ अन्य चुनाव में तालमेल न होने से जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और मीडिया प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना के खिलाफ बगावत में उतर गए हैं. नगर अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव और नगर महामंत्री घनश्याम साहू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इसके बाद 40 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेज कर सामूहिक इस्तीफा सौंपा है.
मिर्जापुर में सपा को बड़ा झटका, 40 पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - Mirzapur submitted resignation 40 office bearers
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के 40 पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता को हटाने की मांग की है.
पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और जिला प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना पर आरोप लगाया है कि लगातार समाजवादी पार्टी को चुनाव में हरवाने का काम कर रहे हैं. जिला पंचायत चुनाव, एमएलसी चुनाव के साथ निकाय चुनाव में इन लोगों ने हरवाने का काम किया है. इसलिए देवी प्रसाद चौधरी को पद से मुक्त किया जाए. साथ ही जिला प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना को पार्टी से निष्कासित किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के और कार्यकर्ताओं के इस्तीफा देने की बात कही.