उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं को सेंटर तक पहुंचाने में रोडवेज बस करेंगी मदद - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसके लिए पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा में ट्रांसपोर्ट विभाग भी सहयोग देगा. छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में कोई परेशान न हो इसके लिए रोडवेज बसें मदद करेंगी.

etv bharat
रोडवेज बसें छात्रों को सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेगी

By

Published : Feb 17, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट भी सहयोग करेगा. स्टूडेंट को सेंटर तक जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज की बसें मदद करेंगी.

सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां कोई साधन नहीं होगा वहां के बच्चों को रोडवेज समय से सेंटर तक पहुंचाएगी. इसके लिए एआरएम मिर्जापुर ने डीआईओएस से सेंटरों की लिस्ट मांगी है. वहीं डीआईओएस ने अनुरोध किया है कि जो बसें चल रही है. वह समय से चलें किसी छात्र को चालक परिचालक द्वारा परेशान न किया जाए.

रोडवेज बसें छात्रों को सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेगी
यूपी बोर्ड परीक्षा में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट देगा सहयोग
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग रोडवेज बसों का संचालन करेगा. एआरएम मिर्जापुर ने परिवहन विभाग के एमडी के निर्देश पर डीआईओएस से सभी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट मांगी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग में डिपो के अधिकारियों को 110 परीक्षा केंद्रों की सूची दे दी है, जिससे 18 फरवरी से रोडवेज बसों का परीक्षा केंद्रों तक संचालित किया जा सके.

यूपी बोर्ड के छात्राओं को परीक्षा केंद्र पहुंचाएगी रोडवेज बसें
परिवहन विभाग के एमडी के निर्देश पर पहली बार यूपी बोर्ड में दे रहे परीक्षा के छात्राओं के लिए सुविधा देने के लिए छात्रों को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचाने और लाने के लिए निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डीआईओएस से लिस्ट मांग ली गई है. फिलहाल उनसे बात की गई है उन्होंने कहा है कि सभी सेंटर 5 किलोमीटर के अंदर है कोई परेशानी नहीं होगी जो बसे पहले चल रही हैं और समय से चलें.

छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो. यदि शिक्षा विभाग डिमांड करता है तो इसके अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल सभी चालक परिचालक को निर्देश दे दिया गया है. समय से अपने रूट पर चलेंगी, जो बच्चे दिखाई देंगे उन्हें सही सलामत बैठाकर सेंटर तक पहुंचाने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें:एग्जाम फोबिया' को करें बाय-बाय, दें टेंशन फ्री एग्जाम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details