मिर्जापुर: कछवा नगर पंचायत से जमुआ बाजार होते हुए वाराणसी स्थित राजातालाब की सड़क सालों से खराब है. 16 किलोमीटर की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. सड़क की खस्ता हालत से लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं. इसके बाद भी उनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है.
कछवा से वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल
सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान कागजों पर चल रहा है. मिर्जापुर के कछवा से राजातालाब वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क अभी भी बदहाल स्थिति में है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. इस वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उबड़-खाबड़ सड़क पर पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.
खराब सड़क दुर्घटना को दे रही न्योता
कछवा बाजार से जमुआ मार्ग की सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हैं. पटरिया ध्वस्त हो चुकी हैं और जगह-जगह गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं. कछवा बाजार से जमुआ बाजार होते हुए वाराणसी राजातालाब को सीधा जोड़ती है. लंबे समय से यह सड़क खराब थी. पिछली सरकार में कछवा से लेकर जमुआ बाजार तक सड़क बननी शुरू हुई. मगर जैसे ही 2017 में सरकार बदली फिर से कार्य ठप्प हो गया.