उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कछवा से राजातालाब जाने वाली सड़क बदहाल - मिर्जापुर की सड़क जर्जर

यूपी के मिर्जापुर स्थित कछवा से राजातालाब वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क आज भी बदहाल स्थिति में है. स्थानीय कई बार अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं. इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है.

etv bharat
कछवा से वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

By

Published : Feb 23, 2021, 4:00 PM IST

मिर्जापुर: कछवा नगर पंचायत से जमुआ बाजार होते हुए वाराणसी स्थित राजातालाब की सड़क सालों से खराब है. 16 किलोमीटर की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. सड़क की खस्ता हालत से लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से लेकर प्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं. इसके बाद भी उनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है.

कछवा से वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल


कछवा से वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल
सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान कागजों पर चल रहा है. मिर्जापुर के कछवा से राजातालाब वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क अभी भी बदहाल स्थिति में है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. इस वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उबड़-खाबड़ सड़क पर पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.

खराब सड़क दुर्घटना को दे रही न्योता
कछवा बाजार से जमुआ मार्ग की सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हैं. पटरिया ध्वस्त हो चुकी हैं और जगह-जगह गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं. कछवा बाजार से जमुआ बाजार होते हुए वाराणसी राजातालाब को सीधा जोड़ती है. लंबे समय से यह सड़क खराब थी. पिछली सरकार में कछवा से लेकर जमुआ बाजार तक सड़क बननी शुरू हुई. मगर जैसे ही 2017 में सरकार बदली फिर से कार्य ठप्प हो गया.

जमुआ बाजार से चिड़िया गांव के सामने आकर निर्माण पूरी तरह से बंद हो गया. फिर किसी तरह 2018 में सड़क बना दी गई. मगर 5 महीने तक भी सड़क नहीं टिक पाई. तक से लेकर आज तक सड़क की स्थिति वैसी ही बनी हुई है.

प्रदेश सरकार का सड़क गड्ढा मुक्त का दावा फेल
योगी सरकार ने कहा था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगीय. मगर कछवा से वाराणसी राजातालाब को जोड़ने वाली सड़क में आज भी गड्ढे है. गड्ढे के साथ ही कई जगह सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई है. कछवा स्थित मझवा गांव के आसपास के लोगों का कहना है कि 16 किलोमीटर की सड़क है, जो वाराणसी राजातालाब को जोड़ती है. हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है.

मगर यह सड़क 6 सालों से खराब है. गड्ढे और धूल भरी सड़क में लोग जाने को मजबूर हैं. इसके अलावा सड़क किनारे की खेती को भी नुकसान हो रहा है. सड़क बनाने को लेकर कई बार मांग की गई मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया. प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश की सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क अभी तक गड्ढा नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details