मिर्जापुर: जिले में पुलिस की वसूली लिस्ट सोसल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. वसूली लिस्ट की हर जगह चर्चा हो रही है. आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से अदलहाट थाने की महीने में हो रही वसूली लिस्ट को ट्वीट किया है. डीजीपी यूपी, यूपी पुलिस, एडीजी जोन वाराणसी और आईजी मिर्जापुर को ट्वीट कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.
अदलहाट थाने की वसूली लिस्ट. आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वसूली लिस्ट को किया ट्वीट
आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से बुधवार को मिर्जापुर के अदलहाट थाने की महीने में हो रही वसूली का लिस्ट साझा की है. साथ ही डीजीपी यूपी, यूपी पुलिस, एडीजी जोन वाराणसी और आईजी मिर्जापुर से मांग की है.
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर का ट्वीट. लिस्ट की माने तो अदलहाट थाने की कमाई 20 लाख 20 हजार रुपये प्रति महीने है. वहीं पूरे मामले में मिर्जापुर पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. हालांकि मिर्जापुर पुलिस ने टि्वटर हैंडल से आईपीएस अमिताभ ठाकुर को रिप्लाई करते हुए कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन को जांच के आदेश दे दिए हैं.
20 लाख रुपये से ज्यादा की हो रही है थाने में वसूली
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे लिस्ट में दावा किया जा रहा है कि गोकशी, गांजा बिक्री, डीजल चोरी, गाड़ी कटिंग,कोयले की और ओवरलोडिंग जैसे अवैध कार्यों के बदले पुलिस 20 लाख रुपये से ज्यादा वसूलती है.
अगर लिस्ट सही है तो इसका मतलब पुलिस अवैध कारोबारियों को पूरी छूट देती है. जिसका खामियाजा आम जनता के साथ ही राजस्व को उठाना पड़ रहा है. अदलहाट थाने की अवैध वसूली की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर तरफ पुलिस की किरकिरी हो रही है.