मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के कुशियारा जंगल के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया. वहां एक यात्री की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बस लालगंज से प्रयागराज जा रही थी.
लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने बताया कि रविवार को लालगंज से एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी. लालगंज गैपुरा मार्ग पर कुशियारा जंगल के पास ओवरटेक करते समय बस का चक्का कच्ची मिट्टी में फंस गया, जिससे वह पलट गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सवारियों को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. बस में सवार 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.