मिर्जापुर:विकास कार्यों का जायजा लेने और जनता को मिल रही सुविधाओं के दावों की हकीकत जानने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण के दौरान समय से डीएल न बन पाने पर विभाग को दो और कंप्यूटर लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला प्रशासन के साथ बैठकर सरकार की जन हितकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया. इस बीच परिवहन विभाग कार्यालय के अधिकारियों में हलचल देखने को मिली.
मिर्जापुर: परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों का लिया जायजा - review meeting of development works
प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार अपने दो विवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया.
प्रमुख सचिव परिवहन ने लिया विकास कार्यों का जायजा.
प्रमुख सचिव परिवहन ने लिया विकास कार्यों का जायजा
- परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और जिले के नोडल अधिकारी परिवहन विभाग के कार्यालय पर पहुंचे.
- कार्यालय पहुंचकर उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लगी भीड़ को सुविधा देने के लिए दो नए कंप्यूटर लगाने का कहा.
- निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जन सुविधा को ध्यान में रखने की हिदायत दी.
- जिला पंचायत सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास समीक्षा की बैठक ली और चौपाल लगाकर जनता की समस्या को सुना.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST