मिर्जापुर: विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर चार दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. टीम बनाकर इस मामले की जांच की गई. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को निशानदेही पर टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मिर्जापुर के अष्टभुजा पहाड़ी में 15 जुलाई को एक युवक का शव तालाब में पाए जाने पर सनसनी फैल गई थी. युवक की पहचान सुनील पुत्र हिंचलाल ग्राम गोपालपुर मड़गुडा थाना विंध्याचल के रूप में हुई. शव पर चोट के निशान पाए जाने पर हत्या की आशंका जाहिर की गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने अष्टभुजा में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास से तीन युवक अमित विक्रम सिंह, हर्ष विक्रम सिंह और मोहित गिरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने युवक सुनील की हत्या का जुर्म स्वीकार किया है.