मिर्जापुर: विंध्याचल में चल रहे नवरात्र मेले के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन जांच पड़ताल की. मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. सप्तमी-अष्टमी की रात होने वाली महानिशा पूजा के चलते विंध्याचल में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. एसपी ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया.
नवरात्र मेले के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
- जिले के विंध्याचल में चल रहे नवरात्र मेले के दौरान देश भर से लाखों भक्त हर रोज मां विंध्यवासनी देवी के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.
- इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए हैं.
- विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर एसपी धर्मवीर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे.
- रेलवे स्टेशन पर जांच पड़ताल की.
- डॉग स्क्वायड टीम की मदद से यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई.
- मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन को लगाया गया है.
- तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर से एलाउंस करते हुए लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की हिदायत भी दी.