उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: विंध्याचल नवरात्र मेले के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम - मिर्जापुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल में चल रहे नवरात्र मेले के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. विंध्याचल नवरात्र मेले में देश भर से लाखों भक्त आते हैं. इस दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर से एलाउंस करते हुए लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की हिदायत दी.

विंध्याचल मेले को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट.

By

Published : Oct 5, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल में चल रहे नवरात्र मेले के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन जांच पड़ताल की. मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. सप्तमी-अष्टमी की रात होने वाली महानिशा पूजा के चलते विंध्याचल में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. एसपी ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया.

विंध्याचल मेले को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट.

नवरात्र मेले के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

  • जिले के विंध्याचल में चल रहे नवरात्र मेले के दौरान देश भर से लाखों भक्त हर रोज मां विंध्यवासनी देवी के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.
  • इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए हैं.
  • विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर एसपी धर्मवीर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे.
  • रेलवे स्टेशन पर जांच पड़ताल की.
  • डॉग स्क्वायड टीम की मदद से यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई.
  • मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन को लगाया गया है.
  • तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर से एलाउंस करते हुए लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की हिदायत भी दी.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: विंध्याचल में श्रद्धालुओं ने किए मां कात्यायनी के दर्शन

मेला क्षेत्र को चार भागों में बांटकर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी देवी के दरबार में अष्टमी की रात तंत्र, मंत्र और यंत्र से पूजा करने वाले साधकों का जमावड़ा लगेगा. मां के धाम में कालीखोह, भैरोकुण्ड और तारा मंदिर पर तंत्र साधक अपनी उपासना करते हैं. विंध्य क्षेत्र के त्रिकोण पथ पर भक्तों पर निगाह रखने के लिए पहले से तैनात पुलिस बल के अलावा पीएसी और पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
-धर्मवीर सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details