उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड: पीएल पुनिया का हमला, कहा- पीड़ितों से मिलने खुद नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री - गोली मारी

सोनभद्र गोलीकांड में पीड़ितों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद से तमाम कांग्रेस नेता मिर्जापुर में धरना दे रहे हैं. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री खुद पीड़ितों से मिलने नहीं पहुंचे.

पीएल पुनिया ने सीएम योगी की मंशा पर उठाया सवाल.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:सोनभद्र गोलीकांड में पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है. अभी भी प्रियंका गांधी चुनार गेस्ट हाउस में रुकी हुई हैं. गेस्ट हाउस के बाहर उनके कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रियंका गांधी के समर्थन में बाहर बैठे हुए हैं. इनमें पीएल पुनिया, पंखुड़ी पाठक, भगवती चौधरी, अजय कुमार लल्लू, अजय राय और राजेश मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.

पीएल पुनिया ने सीएम योगी की मंशा पर उठाया सवाल.

क्या बोले पीएल पुनिया-
⦁ इतनी बड़ी घटना हो गई मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए था. मुख्यमंत्री वहां गए तक नहीं, उनकी क्या मंशा है?
⦁ एडीजी जोन वाराणसी, विंध्याचल कमिश्नर, वाराणसी कमिश्नर, विंध्याचल डीआईजी रात में प्रियंका जी से मिले हैं.
⦁ प्रियंका जी पीड़ितों से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी.
⦁ सभी कार्यकर्ता सुबह से ही प्रियंका जी का बाहर इंतजार कर रहे हैं.
⦁ यहां पर जिला प्रशासन की ओर से खाने-पीने और बिजली की व्यवस्था कोई खास नहीं की गई थी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details