मिर्जापुर: पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई-टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को आरपीएफ की टीम ने रविवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. शिकायत पर आरपीएफ ने सहज जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर आरोपी के पास से पहले के 9 टिकट और आगे की यात्रा करने के लिए आरक्षित दो टिकटों को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से लैपटॉप, प्रिंटर को बरामद कर सीज कर दिया. युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाने वाला युवक गिरफ्तार
मड़िहान थाना क्षेत्र के सहज जन सेवा केंद्र पर आरपीएफ की टीम ने 27 दिसंबर को छापेमारी करके पर्सनल आईडी पर रेलवे के ई-टिकट बनाने वाले युवक सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. युवक चौरसिया मोबाइल सेंटर और सहज जन सेवा केंद्र के नाम से दुकान चलाता है. युवक के पास से पहले की 9 टिकट जिसकी कीमत 6605.69 रुपये और भविष्य में यात्रा करने वाले आरक्षित ई-टिकट जिसकी कीमत 741.38 रुपये हैं बरामद हुई हैं. युवक अपने लैपटॉप और प्रिंटर के सहयोग से अवैध टिकट बनाने का काम करता था.