मिर्जापुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा. अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉक्टर सीएचसी पर आने वाले मरीजों का ऑनलाइन इलाज कर रहे हैं. इसके लिए मिर्जापुर के कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है. इसके साथ ही इस मिशन के तहत आठ और सामुदायिक सेंटरों को जोड़ने का प्रयास चल रहा है. सभी सेंटरों को डॉक्टर द्वारा रेफर किए गए मरीजों को अपोलो के डॉक्टर ऑनलाइन सलाह देंगे.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब ग्रामीण अंचलों में भी गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो रहा है.
- इस मिशन के तहत अब ग्रामीणों को इलाज के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा.
- सभी मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य सामुदायिक सेंटर पर ही मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
- मरीजों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टेलीमेडिसिन सेवा गांव की सीएचसी पर उपलब्ध कराई जा रही है.
13 गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
- यहां 13 गंभीर बीमारियों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा.
- इसमें कैंसर, किडनी, हड्डी, त्वचा, मूत्र, स्त्री रोग संबंधी बीमारियां शामिल हैं.
- इसके लिए सिर्फ मरीज को सीएचसी पर जाना होगा, चयनित सीएचसी पर इंटरनेट, कंप्यूटर डिस्पले आदि की व्यवस्था की गई है.