मिर्जापुर: नौ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के बाद उसकी हत्या से नाराज शहरवासियों ने गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग के साथ आरोपियों को फांसी देने की मांग की. वहीं इस कैंडल मार्च में निर्भया कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा भी मौजूद रहीं.
बता दें कि बीते 26 दिसंबर को जिले की एक नौ साल की मासूम के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च तेलियागंज से होते हुए डंकिनगंज चौराहा, चिनिहवा इनारा, पेहटी का चौराहा और पक्की सराय से होकर घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ.
इस दौरान लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर आरोपियों को फांसी देने और मृतक मासूम को न्याय देने की मांग की. कैंडल मार्च में वकील सीमा कुशवाहा भी मौजूद रहीं. पीड़ित परिजनों से मिलने दिल्ली से मिर्जापुर पहुचीं सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद दिलायी जाएगी.