मिर्जापुर: मिर्जापुर सांसद व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से जिले में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. इस पॉवर प्लांट के स्थापित होने से प्रदेश के लाखों घर रोशन होंगे और एक हजार के करीब लोगों को रोजगार मिलेगा.
450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट होगा स्थापित
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व संसद की ऊर्जा समिति की सदस्य अनुप्रिया पटेल का विशेष प्रयास रंग लाया है. अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से जिले में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है. अनुप्रिया पटेल रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2014 से प्रयासरत हैं. इसी के तहत उन्होंने जनपद में 450 करोड़ रुपये की लागत से पॉवर प्लांट लगाने के लिए यह योजना भारत सरकार की उपक्रम एनएचपीसी से स्वीकृत करायी है. फिलहाल पॉवर प्लांट के लिए जनपद में भूमि का चिन्हांकन जारी है. यह जानकारी अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने दी है.