उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU मामले में बोले मुस्लिम राम कथा वाचक, छात्रों को करना चाहिए फिरोज खान का सम्मान - फिरोज खान के समर्थन में उतरे मोहम्मद इस्लाम

बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं मिर्जापुर के मोहम्मद इस्लाम धर्मों के लिए सामाजिक सद्भावना का प्रतीक बने हुए हैं. उनका कहना है कि बीएचयू के छात्रों को प्रोफेसर फिरोज खान का सम्मान करना चाहिए.

BHU मामले पर मुस्लिम राम कथा वाचक का बयान.

By

Published : Nov 22, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र प्रोफेसर फिरोज खान से शिक्षा लेने से इनकार कर रहे हैं. वहीं राम कथा वाचक मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि बीएचयू के छात्रों को फिरोज खान का सम्मान करना चाहिए न कि विरोध करना चाहिए.

BHU मामले पर मुस्लिम राम कथा वाचक का बयान.

मोहम्मद इस्लाम प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में हैं. मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि शिक्षा कोई धर्म से नहीं होता है. एक शिक्षक सभी को शिक्षा देगा, उसमें यह नहीं देखा जाता कि किस धर्म का है. छात्र जो विरोध कर रहे हैं वह गलत है. बता दें कि मिर्जापुर के मोहम्मद इस्लाम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लिए सामाजिक सद्भावना का प्रतीक बने हुए हैं. पिछले 35 वर्षों से 5 वक्त के नमाज के साथ ही रामचरितमानस का पाठ करते हैं.

ये भी पढ़ें-काशी में जर्मन वैज्ञानिकों ने जानी गंगा की हालत, आंकड़े हैं डराने वाले

मिर्जापुर जिले के पहाड़ी ब्लॉक स्थित धरमदेवा गांव के रहने वाले राम कथा वाचक मोहम्मद इस्लाम अक्सर रोजा रख भी राम कथा कहते हैं. नमाज भी अदा करते हैं और मंदिरों में पूजा भी करते हैं. मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि उन्हें कभी भी किसी हिंदू के घर जाकर बेगानेपन का एहसास नहीं हुआ. मुझे हर जगह प्यार मिला है. छात्र जो फिरोज खान का विरोध कर रहे हैं वह गलत है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details