मिर्जापुर:जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव में दो दिन से लापता लड़की का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दो दिन पहले घर के बाहर से ही युवती लापता हो गई थी. खोजबीन करने के बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस भी लापता युवती की तलाश कर रही थी.
मिर्जापुर: दो दिन बाद कुएं से मिला लापता लड़की का शव - missing girl dead body found in well
यूपी के मिर्जापुर में दो दिन पहले लापता हुई लड़की का शव बुधवार को कुएं से बरामद किया गया है. खोजबीन करने के बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस भी लापता लड़की की तलाश कर रही थी.
दरअसल मड़िहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव की 16 वर्षीय कविता सोमवार को बिना घर वालों से बात करके निकल गयी थी. लापता होने पर परिजनों ने बहुत खोजबीन की. जब वो नहीं मिली तो पिता ने मड़िहान थाने के पटेहरा पुलिस चौकी में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस लापता युवती की तलाश कर रही थी.
पुलिस को सूचना दी गई
बुधवार को जब बगल के सरकारी कुएं पर पानी लेने युवती की मां कलावती गयी, तो पानी में शव देखकर चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर बस्ती के लोग इक्कट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने कुएं से लाश को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि सोमवार को दो बजे तक कविता बकरी चरा रही थी. उसकी मां उसे घर भेजकर खुद बकरी चराने लगी. घर आई मां जब कविता को खोजने लगी तो वह नहीं मिली. दो दिन बाद कुएं में बेटी का शव देखकर मां के पैर तले जमीन खिसक गई. शव देखकर युवती की मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया.