उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक मिर्जापुर के सरिया गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

मृतक का फाइल फोटो.
मृतक का फाइल फोटो.

By

Published : Dec 21, 2020, 2:46 PM IST

मिर्जापुर:अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव में दबंगों ने पीट-पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल बिजली के पोल को लेकर हुए विवाद हुआ था. रविवार रात बाजार से वापस लौट रहे युवक की दबंगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से पिटाई कर दी. जानकारी मिलते ही घायल को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी अजय कुमार सिंह.

जानिए पूरा मामला

सरिया गांव के रहने वाले संजय बिंद रविवार शाम को किसी काम से बाजार गया था. रात को बाइक से घर लौटते समय रास्ते में रंजिश में दबंगों ने लाठी-डंडों व पत्थर से उसकी पिटाई कर दी. गांव के गली में मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गए. वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार बिजली के पोल लगाने के पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने मारपीट कर युवक की हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर उन्होंने पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी रामविलास समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर युवक को जख्मी कर दिए थे. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.
-अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details