मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलावार को विंध्याचल धाम दर्शन करने पहुंची. इस दौरान नवरात्रि मेले के पहले ही श्रद्धालुओं को दो बड़ी सौगातें दी. यहां शहर में इलेक्ट्रिक बस व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने रवाना किया. इसके साथ ही इंडियन स्टैंडर्ड टाइम बिंदु पर बने सेल्फी प्वाइंट का भी किया लोकार्पण किया. यहां केंद्रीय मंत्री ने खुद सेल्फी लेकर इस पहल की शुरुआत की.
सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर दौरे पर पहुंची थी. यहां केंद्रीय मंत्री ने विंध्याचल धाम के रोडवेज परिसर से इलेक्ट्रिक बस और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इलेक्ट्रिक बस नवरात्रि मेले में त्रिकोण मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क चलेंगी. यह इलेक्ट्रिक बसें मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास से कालीखोह और अष्टभुजा मंदिर तक चलेगी. इसके साथ ही ई-रिक्शा असहाय दिव्यांग जनों को मां विंध्यवासिनी मंदिर तक विभिन्न मार्गों से ले आकर दर्शन नि:शुल्क कराने का काम करेंगे. पहली बार विंध्याचल धाम में लगने वाले नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं को यह सुविधा दी जा रही है.