उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क इलेक्ट्रिक बस और ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी - केंद्रीय मंत्री मां विंध्यवासिनी मंदिर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बस और ई-रिक्शा को नि:शुल्क चलाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने इंडियन स्टैंडर्ड टाइम बिंदु पर बने सेल्फी प्वाइंट की शुरूवात की.

नि:शुल्क
नि:शुल्क

By

Published : Mar 21, 2023, 10:32 PM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलावार को विंध्याचल धाम दर्शन करने पहुंची. इस दौरान नवरात्रि मेले के पहले ही श्रद्धालुओं को दो बड़ी सौगातें दी. यहां शहर में इलेक्ट्रिक बस व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने रवाना किया. इसके साथ ही इंडियन स्टैंडर्ड टाइम बिंदु पर बने सेल्फी प्वाइंट का भी किया लोकार्पण किया. यहां केंद्रीय मंत्री ने खुद सेल्फी लेकर इस पहल की शुरुआत की.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क इलेक्ट्रिक बसों और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई.



सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर दौरे पर पहुंची थी. यहां केंद्रीय मंत्री ने विंध्याचल धाम के रोडवेज परिसर से इलेक्ट्रिक बस और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इलेक्ट्रिक बस नवरात्रि मेले में त्रिकोण मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क चलेंगी. यह इलेक्ट्रिक बसें मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास से कालीखोह और अष्टभुजा मंदिर तक चलेगी. इसके साथ ही ई-रिक्शा असहाय दिव्यांग जनों को मां विंध्यवासिनी मंदिर तक विभिन्न मार्गों से ले आकर दर्शन नि:शुल्क कराने का काम करेंगे. पहली बार विंध्याचल धाम में लगने वाले नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं को यह सुविधा दी जा रही है.


केंद्रीय मंत्री मां विंध्यवासिनी मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित अटल चौक के पास प्रयागराज हाईवे पर इंडियन स्टैंडर्ड टाइम स्थान पर टाइम सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण किया. पहली बार इंडियन स्टैंडर्ड टाइम पर नवरात्रि में मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने यादगार पलों के लिए सेल्फी ले सकेंगे. बता दें कि भारत का मानक समय यहीं से तय होता है. विंध्याचल से ही प्रधान मध्याह्न रेखा 82.5 पूर्वी देशांतर गुजरती है. 2007 में भूगोल के जानकारों के एक दल ने यहां आकर इसको चिन्हित किया था. साथ ही वेद पुराण के अनुसार लंकाधिपति रावण भी अपनी ज्योतिष गणित की गणना के लिए विंध्याचल आया करता था.

यह भी पढ़ें- सपा नेता की पक्की दुकानों पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, अफसरों का दावा- तालाब की जमीन पर था कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details