उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल - ट्रामा सेंटर वाराणसी

मिर्जापुर थाना विंध्याचल के अंतर्गत देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत. मोटर साइकिल सवार संतलाल और जवाहिर अतरैला गैपुरा थाना विन्ध्याचल के रहने वाले थे. सड़क हादसे में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल.

मिर्जापुर थाना विंध्याचल
मिर्जापुर थाना विंध्याचल

By

Published : Jan 20, 2022, 9:28 AM IST

मिर्जापुर: थाना विंध्याचल के अंतर्गत देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला हादसा बिरोही के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरा हादसा कंतित के पास स्कूटी और बाइक सवार में टक्कर होने से हुआ. इसमें तीन लोग घायल हो गए. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिर्जापुर विन्ध्याचल विरोही गांव के पास मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर बुधवार देर रात बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार सन्त लाल और जवाहिर अतरैला गैपुरा थाना विन्ध्याचल के रहने वाले थे. घर जा रहे थे. रास्ते में पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें- गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत 2022ः 21 जनवरी को मनाया जाएगा विघ्नहर्ता गणेश पर्व, पढ़िए पूजन विधि


सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां मोटरसाइकिल सवार कलीम को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई. स्कूटी सवार दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने तीनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details