मिर्जापुर:मध्य प्रदेश के कटनी से बिहार दरभंगा के लिए निकले ट्रक से लाखों के मूल्य की दाल गायब होने और ट्रक को जलाए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बेचे गए 9 लाख रुपये की दाल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक में आग लगाकर जला दिया था. माल को दूसरे ट्रक में लादकर बेच दिए थे.
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा:
- अभियुक्त कटनी मध्य प्रदेश से 433 बोरी दाल और 587 बोरी आटा लादकर बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हुआ था.
- बीच रास्ते से ट्रक चालक और क्लीनर ने दाल और आटें की बोरियाों को दूसरे ट्रक में लादकर बेच दिया.
- पुराने ट्रक में आग लगा कर पहाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए.
- पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों को से गिरफ्तार कर लिया गया है.
- गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव सुंदर केसरी और लाल बहादुर ट्रक चालक है.
- उनसे पूछताछ हुई तो पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने गायब दाल को बेच दिया है.