उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, बरामद की 9 लाख की दाल - कटनी मध्य प्रदेश

यूपी की मिर्जापुर पुलिस ने लाखों के मूल्य की दाल के गायब होने और ट्रक को जलाए जाने के मामले का खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल अभियुक्तों को से गिरफ्तार कर उनके पास से बचे 62 हजार 200 रुपये बरामद कर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव सुंदर केसरी और लाल बहादुर.

By

Published : Aug 12, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:मध्य प्रदेश के कटनी से बिहार दरभंगा के लिए निकले ट्रक से लाखों के मूल्य की दाल गायब होने और ट्रक को जलाए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बेचे गए 9 लाख रुपये की दाल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक में आग लगाकर जला दिया था. माल को दूसरे ट्रक में लादकर बेच दिए थे.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा:

  • अभियुक्त कटनी मध्य प्रदेश से 433 बोरी दाल और 587 बोरी आटा लादकर बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हुआ था.
  • बीच रास्ते से ट्रक चालक और क्लीनर ने दाल और आटें की बोरियाों को दूसरे ट्रक में लादकर बेच दिया.
  • पुराने ट्रक में आग लगा कर पहाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए.
  • पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों को से गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव सुंदर केसरी और लाल बहादुर ट्रक चालक है.
  • उनसे पूछताछ हुई तो पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने गायब दाल को बेच दिया है.

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक टवेरा गाड़ी और ट्रक से 380 बोरी अरहर की दाल और 23 बोरी आटा जिसकी पुलिस के अनुसार कीमत 9 लाख रुपये है बरामद किया. इसके साथ ही इनके पास से बेचने के बाद बचे 62 हजार 200 रुपये बरामद कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-मिर्जापुर: युवाओं को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाएगा 'मनकक्ष वार्ड

मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पड़ने वाले पहाड़ ड्रमंडगंज घाटी में अक्सर गाड़ियां पलट जाती हैं. उसी के चलाकी में ड्राइवर खलासी ने यह कार्य योजना बनाकर किया. की घाटी में गाड़ी आग लगाकर छोड़ दिया जाएगा, तो किसी को पता नहीं चलेगा पूरी गाड़ी और दाल जल जाएगी. इनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है इनके ऊपर रासुका भी लगाया जाएगा.
-अवधेश कुमार पांडेय,पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details