उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो में छिपाया था 50 लाख रुपये का गांजा

मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को मिर्जापुर में तस्कर गिरफ्तार किया गया. उसने बोलेरो में 50 लाख रुपये का गांजा छिपाकर रखा हुआ था.

मिर्जापुर में तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर में तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2021, 5:17 PM IST

मिर्जापुर:यहांपुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को 50 लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर उड़ीसा के रायगढ़ा से प्रयागराज गांजा सप्लाई करने के लिए ले जा रहे था. उसने गांजा बोलरो गाड़ी की छत पर बने केबिन बॉक्स में छिपा कर रखा था. वो आंध्रप्रदेश के विशाखपट्नम का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी से उसको गिरफ्तार किया.

मिर्जापुर अहरौरा पुलिस ने 50 लाख का गांजा पकड़ा

मिर्जापुर अहरौरा पुलिस ने 1.45 कुंतल गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इसने बोलेरो गाड़ी में गाजा छिपाया हुआ था. पुलिस को किसी मुखबिर ने जानकारी दी थी कि सोनभद्र की ओर से आ रही बोलेरो में बड़ी मात्रा में गांजा लदा हुआ है.

सूचना के आधार पर अहरौरा पुलिस ने लखनिया दरी तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. तभी OR 2 BB 7995 बोलेरो आती दिखाई दी. वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसको बोलेरो के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार अभियुक्त आन्ध्र प्रदेश के विशाखपट्नम का रहने वाला है. उसने अपना नाम कोन दरिया बाबूराव बताया है. वो बोलेरो की छत में बनाए गए बॉक्स में इस गांजे को उड़ीसा के रायगढ़ा से प्रयागराज लेकर जा रहा था.


ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में धर्म संसद का विरोध, AIMIM ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


मिर्जापुर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने कहा कि गांजा तस्कर ओडिशा से प्रयागराज गांजे की सप्लाई करने जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बोलोरो गाड़ी से गांजा मिला और आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया. ये आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. बोलेरो गाड़ी को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. इसके साथियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details