उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन पर डीएम की कार्रवाई, खनन माफियाओं में हड़कंप

यूपी के मिर्जापुर में देहात कोतवाली के नेवढ़िया गंगा घाट के किनारे हो रहे अवैध बालू खनन पर डीएम ने छापेमारी की. इस दौरान डीएम ने बालू से लदे चार ट्रैक्टर, एक टाटा मेटाडोर और एक जेसीबी को पकड़ा.

अवैध बालू खनन पर डीएम की कार्रवाई.
अवैध बालू खनन पर डीएम की कार्रवाई.

By

Published : Jan 22, 2021, 8:09 AM IST

मिर्जापुर: देहात कोतवाली के नेवढ़िया गंगा घाट के किनारे हो रहे अवैध बालू खनन पर डीएम ने दल-बल के साथ छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. डीएम ने मौके से बालू लदे चार ट्रैक्टर, एक टाटा मेटाडोर और बालू लाद रहे एक जेसीबी को पकड़ा है. पकड़े गए वाहनों से जब कागजात मांगा गया तो कोई कागजात वाहन चालक द्वारा नहीं दिखाये जाने पर नाराज जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पकड़े गये गाड़ियों को खनन अधिकारी और देहात कोतवाली पुलिस को बुलाकर सभी गाड़ियों को सीज करने का निर्देश दे दिया. जिसे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

अवैध बालू खनन करते डीएम ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश में कानून के राज की दुहाई भले ही योगी सरकार दे रही है. मगर गंगा नदी के किनारे अवैध खनन हकीकत देख जिलाधिकारी भी चौंक गए. देहात कोतवाली इलाके के नेवढ़िया घाट पर चल रहे अवैध बालू खदान पर डीएम ने गुरुवार को छापा मारा तो हड़कंप मच गया. मौके से खनन करते चार ट्रैक्टर, एक मिनी ट्रक और एक जेसीबी बरामद किया गया है. चालक के पास कोई न कागजात मिला न ही कोई लाइसेंस मिला, जिससे नाराज जिलाधिकारी ने अवैध खनन में शामिल सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को निर्देशित किया.

डीएम के छापे से खनन माफिया मचा हड़कंप
दरअसल, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अवैध खनन की शिकायत की हकीकत जानने के लिए खुद ही औचक निरीक्षण पर दल-बल के साथ निकले तो गंगा नदी के किनारे नेवढ़िया घाट पर बेधड़क बालू खनन किया जा रहा था. खनन में शामिल वाहनों और चालक को हिरासत में लिया गया. वहीं, कागजात न दिखाने पर डीएम ने खनन अधिकारी और देहात कोतवाली पुलिस को बुलाकर सभी वाहनों को जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें-हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, कई लोग हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details