मिर्जापुर: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के लिए मिर्जापुर के सेमफोर्ड स्कूल के छात्र शिवम जायसवाल का चयन हुआ है. इसके चलते स्कूल सहित शिवम के परिजन काफी खुश है. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, अब चयन सभी बाल वैज्ञानिक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक गांधी नगर के साइंस सिटी में अपने लघु शोध को प्रस्तुत करेंगे.
दरअसल, राष्ट्रीय विज्ञान संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापी गतिविधि के तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित किया गया था. इसमें शिवम जायसवाल की टीम ने विंध्याचल स्थित गोसाई पुरवा और सगरा गांव में प्रदूषण की समस्या का पता लगाने के लिए दोनों गावों में पर्यावरण में विभिन्न अवयवों के कारण होने वाले प्रदूषण के स्तर को प्रयोगों के माध्यम से पता लगाया. फिर अपने लघु शोध पत्र को तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन में प्रस्तुत किया. जिसे राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया हैं.