उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: ऊर्जा राज्यमंत्री ने अहरौरा नगर पालिका को दी लाखों की सौगात - ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल

यूपी के मिर्जापुर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं, ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अहरौरा नगरपालिका परिषद में लाखों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

etv bharat
ऊर्जा राज्यमंत्री ने लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

By

Published : Jan 26, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. अहरौरा नगरपालिका परिषद में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय, यात्री शेड, आरओ वाटर, मिनी पार्क का उद्घाटन कर जनता को सौंपा. इसके बाद हाईवे से लेकर नगर पालिका इंटर कॉलेज तक तिरंगा यात्रा निकाली गई.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

मंत्री रमाशंकर सिंह ने कहा कि हमने जो वादे जनता से किए हैं. वह हम पूरा कर रहे हैं. अहरौरा नगर पालिका की सफाई और बच्चों की पढ़ाई अच्छी है. क्षेत्र में जितना हो सकेगा, उतना विकास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम मौर्या ने कहा कि मंत्री रमाशंकर सिंह के सहयोग से नगर पालिका में कार्य किए जा रहे हैं. आगे भी अहरौरा नगरपालिका का विकास होता रहेगा. हाल ही में विकास कार्य के लिए 4 करोड़ रुपए के टेंडर पास किए गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details