उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन की दृष्टि से यूपी देश का नंबर वन राज्य : मंत्री नीलकंठ तिवारी - मां विंध्यवासिनी धाम

मिर्जापुर में बन रहे विंध्य कॉरिडोर के परिक्रमा पथ का राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को जायजा लिया. यहां राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यूपी देश का नंबर वन राज्य है. उन्होंने कहा कि विंध्य कॉरिडोर के साथ ही आस-पास के जो धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, सभी को विकसित किया जाएगा.

विंध्य कॉरिडोर का मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निरीक्षण.
विंध्य कॉरिडोर का मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निरीक्षण.

By

Published : Jan 9, 2021, 4:06 PM IST

मिर्जापुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर की प्रगति कार्य की समीक्षा करने पर्यटन और धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद विंध्य कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद अष्टभुजा गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मां का धाम भव्य और विश्वस्तरीय बनने जा रहा है. इसके साथ ही आस-पास के जो धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, सभी को विकसित किया जाएगा.

विंध्य कॉरिडोर का मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निरीक्षण.

दरअसल विंध्य कॉरिडोर परिक्रमा पथ का जायजा लेने शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ. नीलकंठ तिवारी मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे थे. उन्होंने पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर में बनाए जा रहे परिक्रमा पथ के ध्वस्तीकरण के कार्य का जायजा लिया. इस दौरान सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे. मंत्उरी नीलकंठ तिवारी ने कहा कि विंध्याचल धाम आने वाले दिनों में पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित होने जा रहा है. विंध्य कॉरिडोर के पूरा होने पर दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

विंध्य कॉरिडोर का मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निरीक्षण.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि वैसे तो मां विंध्यवासिनी धाम विश्व स्तर पर पहले से ही प्रचलित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर को बड़े तेज गति से काम कराया जा रहा है. इसके साथ और जो पर्यटन स्थल हैं, उसका भी विकास किया जाएगा. इससे पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा होगा. मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण करा रहे हैं, जिनमें से कई स्थानों को विकसित किया जा चुका है. मंत्री ने कहा पर्यटन की दृष्टि से यूपी देश का नंबर वन राज्य है.

विंध्य कॉरिडोर का मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निरीक्षण.

मां विंध्यवासिनी परिक्रमा पथ के लिए हो रही रजिस्ट्री
जिलाधिकारी ने बताया कि विध्य कॉरिडोर के तहत मां विंध्यवासिनी परिक्रमा पथ के लिए शुक्रवार तक कुल 66 रजिस्ट्री हो चुकी हैं. 26 रजिस्ट्री रह गयी हैं, जिसमें 6 सरकारी हैं. 20 रजिस्ट्री बहुत जल्द करा ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details