मिर्जापुर: पड़री थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम रोड पर ईंट लदा ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक पर सवार 11 मजदूरों में 5 ईंट के नीचे दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
मिर्जापुर में शुक्रवार को ईंट से भरा ट्रक पलट गया. इस ट्रक में मजदूर सवार थे. हादसे में 5 मजदूर ईंट के नीचे दब गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया. उन्हें तत्काल पड़री सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. तीन मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पांच मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.