उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर आरोपी युवक ने एक वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में युवक ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 1:28 AM IST

मिर्जापुर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

कटरा कोतवाली पुलिस ने बथुआ तिराहा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. सोनू खान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट नंबर तीन जल निगम ऑफिस बथुआ रोड पर रहता है. यह स्थायी रूप से वाला भिस्मपुर थाना चकिया जनपद चंदौली का रहने वाला है. पहले यह जल निगम का कर्मचारी था. किसी कारणवश यह बर्खास्त चल रहा है और इस समय प्राइवेट कार्य करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इसने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल किया था. इसमें मोदी की प्रतिमा बनाकर उसपर चप्पल की माला पहना दी थी. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू की और पुलिस से सोनू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सोनू के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details