उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर : ओमप्रकाश राजभर के प्रत्याशी ने किया चुनाव लड़ने से इनकार

सुहेलदेव पार्टी के मिर्जापुर से लोकसभा उम्मीदवार दारोगा वियार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा इस पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं है.

प्रत्याशी दरोगा वियार

By

Published : Apr 16, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: भाजपा से नाराज होकर अपने प्रत्याशी उतारने वाले सुहेलदेव पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है. जिले से उन्होंने अदलहाट इलाके के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य दारोगा वियार को टिकट दिया है, लेकिन दारोगा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

सुहेलदेव पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार.
क्या है पूरा मामला
  • सुहेलदेव पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए से बाहर होने के बाद अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान.
  • इसके लिए राज्य में अपनी पकड़ वाली लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.
  • मिर्जापुर से दारोगा वियार को बनाया उम्मीदवार.
  • दारोगा ने खुद को सपा कार्यकर्ता बताते हुए चुनाव लड़ने से किया इंकार.
  • कहा- मेरा सुहेलदेव पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं.
  • उनसे बिना किसी बातचीत के ही दे दिया टिकट.
  • खुद को उम्मीदवार पाकर दारोगा खुद भी थे आश्चर्यचकित.
  • सपा से हैं जिला पंचायत सदस्य.


जब मुझे टिकट मिलने की जानकारी मिली तो मैं मजदूरों के साथ खेत में गेहूं काट रहा था. तभी एक दोस्त ने मुझे टिकट मिलने की जानकारी दी. कल पार्टी के जिला अध्यक्ष ने फोन कर इस बारे में पूछा था, लेकिन आज लिस्ट में नाम दे दिया. चुनाव लड़ने के लिए मेरी कोई तैयारी नहीं है. मैं सपा का कार्यकर्ता हूं और सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए काम कर रहा हूं.

-दरोगा वियार, प्रत्याशी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details